समाजसेवी सरदार सुखदेव सिंह के द्वारा 15 कन्याओं के हाथ पीले : रि.मनीष साहू
झाँसी l बबीना । वैशाखी पर्व के उपलक्ष में समाजसेवी सरदार सुखदेव सिंह के द्वारा 15 कन्याओं के हाथ पीले निशुल्क रूप से कराए गए वैवाहिक रस्मों को निभाकर उन्हें दांपत्य जीवन में बांधा गया ।
सरदार सुखदेव सिंह गुरु नानक फैक्ट्री के सहयोग से 15 गरीब आदिवासी कन्याओं का विवाह कराया गया। दोपहर को ढोल नगाडो के मध्य बारात का शुभारम्भ सुकुवा डुकुवा मोड़ स्थित हनुमान मंदिर से किया गया जो मेन रोड से होते हुए विवाह स्थल पर पहुंची। जहा पर पंडित राजेंद्र शास्त्री, पंडित भगवती प्रसाद एवं पंडित दीपक तिवारी के द्वारा पाणिग्रहण संस्कार की रस्में पूरी कराई गई। कन्यादान सरदार सुखदेव सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार जगदीश सिंह ने लिया। जोड़ों को उपहार के रूप में पलंग, बक्सा, कुर्सी टेबल, सोने चांदी की बिछिया, पायल, झुमके, 15 बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान देकर विदा किया गया। शाम को बारात के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्र प्रकाश राय ने किया। इस मौके पर हरजीत सिंह, जगदीश सिंह, आनन्द राय, रवि राय, संजय राय भैयालाल, दीनदयाल, कंछेदी सहरिया आदि मौजूद रहे।