बबीना l सेना भर्ती प्रक्रिया के आठवें दिन 2844 दौड़े, सफल 434 ही हुए : रि.मनीष साहू झांसी जिले की मऊरानीपुर एवं टहरौली तहसील के युवकों की दौड़ आज
झांसी
l बबीना। सेना भर्ती प्रक्रिया के आठवें दिन की दौड़ के लिए मैनपुरी जिले की किशनी, मैनपुरी एवं घिरौरा तहसील के 6209 युवकों ने आवेदन किया था जिनमें से भर्ती स्थल पर 3602 आवेदक की दौड़ में शामिल होने पहुंचे जिनमें से पूर्व ऊंचाई में 758 युवक बाहर हो गए गौर प्रक्रिया में 2844 युवकों ने भाग लिया जिसमें से 434 ही दौड़ में सफल हो पाए जिन्हें आगे की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए भेजा गया। मंगलवार को मैनपुरी की भोगांव तहसील एवं झांसी की मऊरानीपुर और टहरौली तहसील के अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे। बुधवार को अंतिम दिन झांसी जिले की झांसी, गरौठा एवं मोंठ तहसील के युवा शामिल होंगे
दौड़ मे से दो युवक पहुंचे अस्पताल
सोमवार को दौड़ में मैनपुरी निवासी सरजीत सिंह दौड़ में गिरकर अचानक घायल हो गया जिसका भर्ती स्थल पर उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने उसका इलाज किया।दूसरा मैनपुरी निवासी कैलाश चंद्र का दौड़ के बाद पेट में दर्द होने लगा जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना में उपचार को भेजा गया जहां से झांसी रेफर कर दिया गया। भर्ती स्थल पर स्वास्थ्य कैंप में जिला अस्पताल के डॉ आर के चतुर्वेदी, सीएचसी बबीना के डॉ जी एस गुप्ता एवं फार्मासिस्ट दीप अग्रवाल उपस्थित रहे।