• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निर्धन कन्या के विवाह में आ रही परेशानी को समाजसेवी संस्था जीविका ने किया दूर:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | कहते हैं कि ऊपर वाला हर किसी की परेशानी में सहायता करने के लिए किसी ना किसी को अवश्य भेजता है | यह कहावत उस समय सच होती नजर आयी जब एक निर्धन कन्या के विवाह में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए एक समाजसेवी संस्था आगे आयी |
झाँसी के सीपरी बाजार के पास ब्रह्मनगर कालोनी में गुड्डी गोस्वामी अपने परिवार सहित रहती है | गुड्डी के पति का कुछ समय पहले देहांत हो गया था | किसी प्रकार गुड्डी ने अपने परिवार का भरण पोषण किया | भरण पोषण के साथ ही उसके सामने अब बेटी अंजलि के विवाह कि गंभीर समस्या आ गयी | जब उसकी इस समस्या के सम्बन्ध में समाजसेवी संस्था जीविका को पता लगा तो संस्था ने तत्काल बेटी और उसकी माँ से सम्पर्क कर विवाह में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली | संस्था ने गुड्डी को उसकी बेटी कि विवाह में हर संभव मदद देने की बात कही | संस्था द्वारा गुड्डी को फ्रिज, पलंग, अलमारी सहित जरूरत की सारी वस्तुएँ उपहार स्वरूप भेंट की गयी |
जीविका की अध्यक्ष आरती बैरी ने बताया कि संस्था द्वारा पहले भी ऐसे कई कार्य कराये जा चुके हैं और आगे भी ऐसे जरूरतमंदों कि मदद के लिए संस्था लगातार अपने कार्यों को करती रहेगी | सचिव राखी बजाज ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रही अंजलि को उसके वैवाहिक जीवन कि शुभकामना देते हुए हर किसी से ऐसे कार्यों में आगे आने का आह्वान किया | इसके साथ ही संस्था के अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने अंजलि को उसके वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं दी |
इस अवसर पर कल्पना सेंगर, रश्मि बाजपेयी, ज्योति टहलयानी, कमल बजाज, प्रिय शर्मा, गीता, संतोष, सोनू ठाकुर, अनिल पटेरिया, राजेश पाल आदि उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed