• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बबीना । सातवें दिन की भर्ती दौड़ प्रक्रिया में माधोगढ़, उरई एवं करहल तहसील के 2551 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया:रि.मनीष साहू

बबीना । सातवें दिन की भर्ती दौड़ प्रक्रिया में माधोगढ़, उरई एवं करहल तहसील के 2551 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया:रि.मनीष साहू

बबीना। सातवें दिन की भर्ती दौड़ प्रक्रिया में माधोगढ़, उरई एवं करहल तहसील के 2551 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया जिसमें से 334 सफल हो पाए।

जालौन एवं मैनपुरी जिले के 6180 लड़कों ने सेना भर्ती में सैनिक जीडी क्लर्क एसकेटी ,तकनीकी सैनिक, नर्सिंग असिस्टेंट, वेटेनरी एवं वास्तुकार सैनिक दौड़ के लिए आवेदन किया था परंतु भर्ती प्रक्रिया में दौड़ के लिए शामिल होने को 3327 अभ्यर्थी ही मैदान पर पहुंचे पूर्व लंबाई की जांच में 776 अभ्यर्थी मैदान से बाहर हो गए। बचे हुए 2551 युवाओ की दौड मे 334 ही पास हुए। सोमवार को मैनपुरी जिअले के मैनपुरी, किशनी एवं घिरौरा तहसील के भ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे।

भर्ती दौड़ प्रक्रिया के लिए जालौन जिले से आए हुए लड़कों में कुछ फर्जी मार्कशीट एवं निवास प्रमाण संबंधी दस्तावेजों के साथ 25 लड़के पकड़े गए जिनकी सेना एवं बबीना पुलिस के द्वारा जांच करने पर उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर निकाल दिया गया । सात दिन मे फर्जी दस्तावजो पर भर्ती प्रक्रिया मे शामिल हुए लगभग 400 युवक बाहर हो चुके है ।

दलालों से रहे सावधान

बबीना थाना अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह ने भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे युवाओं को दलालों से बचने की बात कही है कोई भी संदिग्ध व्यक्ति भर्ती कराने के नाम पर पैसों के लेन-देन की मांग करता है उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें।

Jhansidarshan.in

You missed