झाँसी-“आसरा ग्रुप”,कम संसाधनों में जरूरतो की इस तरह से मदद करते हैं यह,सोशल मीडिया ने सराहा इनके के काम को-नीरज साहू झाँसी l जहां चाह है वही राह है यह बात हमेशा से सत्य है व्यक्ति की सोच और सोच का दायरा उसको उत्कृष्ट स्थान पर पहुंचाता है l इसी क्रम में झांसी के आसरा ग्रुप के संचालक बंटी शर्मा और पूजा शर्मा का अपना सौंदर्य प्रसाधन ब्यूटी पार्लर है l जिसके माध्यम से वह गरीब कन्याओं एवं अनाथ कन्याओं को सोशल मीडिया के द्वारा एक मैसेज देना चाहते हैं कि जो भी उनके विवाह में सौंदर्य प्रसाधन एवं साज सज्जा में निशुल्क मदद की जाएगी l यह अपने आप में उन व्यवसाइयों के लिए भी एक उदाहरण है और भविष्य में इस तरह की क्रियाकलाप इन्हीं से प्रेरणा लेकर शायद और भी देखने को मिलेंगे l आसरा ग्रुप झांसी में विभिन्न सामाजिक परिवेश में हर तरह से अपने निजी संसाधन के माध्यम से विद्यालय में जाकर छात्र छात्राओं की मदद करता रहता है l जिसे समय-समय पर सोशल मीडिया ने सराहा इनके काम को एवं वर्तमान समय में विद्यालय से संबंधित जन समस्याओं को भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत करता रहता है l अपने एक सौंदर्य प्रसाधन के व्यवसाय से थोड़ा सा समय निकाल कर समय-समय पर हर स्तर पर लोगों की मदद करना ही इनका प्रमुख उद्देश्य है आसरा ग्रुप का l