अपनों को छोड़ पिछली सरकारों को दे गए दोष, ये थे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बोल:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झाँसी | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत सरकार की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आज डिफेंस कॉरिडोर से सम्बंधित बैठक में शामिल होने के लिए झाँसी जनपद पहुंचे | इसके साथ ही उन्होंने झाँसी में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान तथा पिछली सरकारों पर निशाना साधा |

झाँसी में डिफेंस कॉरिडोर के बैठक एक स्थानीय होटल में आयोजित की गयी | जिसमे सूबे के मुखिया आदित्यनाथ, भारत सरकार की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, झाँसी-ललितपुर सांसद उमा भारती सहित कई मंत्रियों तथा वरिष्ठ अफसरों ने भाग लिया | कॉरिडोर की बैठक के दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया की डिफेन्स कॉरिडोर की मॉनिटरिंग स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं | उन्होंने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर कि घोषणा के बाद से ही रक्षा मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के मध्य कई विशेष सुखद परिणामों वाली बैठकों का आयोजन किया जा चुका है | तो वही सीएम योगी ने झाँसी में डिफेन्स कॉरिडोर कि स्थापना के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया | उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड और पूर्वांचल प्रदेश में सबसे कमजोर क्षेत्र है लेकिन अब इसके विकास कि राह खुल गयी है |
वही क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने प्रदेश कि पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला | उन्होंने कहा कि अगर पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड की ऊर्जा का सही उपयोग किया होता तो आज यह क्षेत्र इस हालात में नहीं होता | इस मौके पर सीएम योगी ने 3421 लाख रूपय की 4 योजनाओं का लोकार्पण तथा 8205 लाख रूपय की 33 योजनाओं का शिलान्यास किया | उन्होंने बताया कि यूपी के अंदर दो एक्सप्रेस वे भी बनाए जाएंगे | इसके साथ ही उन्होंने झांसी में रेलवे कारखाना स्थापित करने की घोषणा की | उन्होंने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बालक बालिकाओं को जूते-मोजे तथा स्कूली बैगो का भी वितरण किया इसके साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को भी प्रशस्ति पत्र देकर CM ने सम्मानित किया |
पुराने वादों पर साधी चुप्पी
तो वही सीएम योगी ने अपने पिछले झाँसी प्रवास के दौरान किये गए वादों की सफलता तथा असफलता का जिक्र तक नहीं किया | फिर चाहे वह भ्र्ष्टाचार मुक्त प्रदेश का वादा हो या फिर अपराध मुक्त यूपी का वादा | झाँसी जनपद का अवैध खनन तो जगजाहिर है लेकिन इस पर भी सीएम ने अपनी चुप्पी साध ली | अभी हाल ही में झाँसी जनपद के मऊरानीपुर कोतवाल सुनीत सिंह द्वारा किये गए कारनामे ने फर्जी इनकाउंटर की पोल खोल कर रख दी है | जिससे यूपी की योगी सरकार द्वारा बदमाशों के इनकाउंटरों पर कई सवालिया निशान लग गए हैं |
रक्षा मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लिए वित्त मंत्रालय से वार्तालाप करके जल्दी बुंदेलखंड के लिए मुद्रा लोन योजना को जारी करने की बात कही | उन्होंने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर के बेहतर उपयोग के लिए विद्यार्थियों को एक प्रश्न देकर उनसे उनकी क्षमता व दिमाग के अनुसार सुझाव माँगा जाएगा |
वहीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने जनसभा के दौरान बताया कि कॉरिडोर में 20,000 करोड़ का निवेश होगा और लाखों लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी | इसके साथ ही उन्होंने अपने चुनावी समय में किए गए वादे बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए मध्यप्रदेश को दोषी ठहराया | उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के कुछ जिले बुंदेलखंड में शामिल होना नहीं चाहते हैं |
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, सेवायोजन एवं श्रम मंत्री मनोहर लाल पंथ, जालौन सांसद, सहित सदर विधायक पंडित रवि शर्मा, समस्त जनप्रतिनिधि, डीआईजी जवाहर, मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव, डीएम शिव सहाय अवस्थी, एसएससी विनोद कुमार सिंह सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
रिपोर्ट-=आयुष साहू