वीडियो ! प्रतिपाल दाऊ समाजवादी पार्टी,योगी वापस जाओ,निकम्मों की सरकार सपाई गरजे इलाइट चौराहे पर ! गिरफ्तार !
झांसी l प्रदेश के मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के योगी आदित्यनाथ आज विभिन्न श्रंखलाओं का शिलान्यास करने के लिए झांसी आ रहे हैं l वही समाजवादी पार्टी के हर बार पब्लिक की समस्याओं को ऊपर रखने वाले पूर्व छात्र नेता प्रतिपाल दाऊ अपने समर्थको के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इलाइट चौराहे पर योगी वापस जाओ के नारे लगाए l वही कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार की नाकामियों पर नारेबाजी कर जमकर कोसा l मुख्यमंत्री के आगमन के बाद इलाइट चौराहे पर मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे एवं अभी हाल ही में हुई है रेप कांड पर भी नारेबाजी की गई l हंगामे की स्थिति देख तत्काल पुलिस ने भी एक्शन में आकर सभी लगभग दर्जन सपाइयों को गिरफ्तार कर संबंधित थाने ले गई l वैसे तो बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी के बड़े बड़े कद्दावर नेता हैं l लेकिन इस समय लगता है कि प्रतिपाल दाऊ समाजवादी पार्टी को एवं आम जनमानस की समस्याओं को अपने कंधे पर उठा रखा है l
neeraj sahu