ग्रामीण एडीटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
कटेरा (झाँसी) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का बुरा हाल है। उल्दन से पड़रा बन रहे रोड पर तीन किलोमीटर इलाके में सड़क पर गिट्टी पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है, जो आवागमन में परेशानी पैदा कर रहे हैं। पैदल चलने वाले राहगीरों को चुभ रहे हैं।
बाइक और साइकिलों में पंचर होने से लोग परेशान हैं। अधूरी बनी सड़क दुर्घटना को भी आमंत्रण दे रही हैं। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा और लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदारों की लापरवाही के कारण समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उल्दन से पड़रा तक बन रहा मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग हैं। झाँसी और मऊरानीपुर को जोड़ने के इकलौता मार्ग है। सड़क निर्माण पूर्ण नहीं होने से छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय ग्रामीणों को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट- कपिल गुप्ता