बबीना सेना भर्ती:छठे दिन:शनिवार को दौड मे 320 हुए सफल, आज माधोगढ, उरई एवं करहल के युवा दौडेंगे
बबीना। सेना भर्ती प्रक्रिया के छठे दिन दौड़ में जालौन जिले के कालपी, जालौन एवं कोच तहसील के कुल 2191 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए जिसमे 320 ही दौड को निकाल पाए।
छठे दिन की दौड प्रक्रिया के लिए जालौन जिले के कुल 5674 लड़कों ने आवेदन किया था जिसमें भर्ती ग्राउंड पर 3002 अभ्यर्थी पहुंचे। परन्तु पूर्व लम्बाई जॉच मे 811 लडके दौड से बाहर हो गए। दौड मे 320 लडके सफल होकर आगे की प्रक्रिया को बढ सके। आज जालौन जिले की माधोगढ व उरई तहसील एवं मैनपुरी से करहल तहसील के अभ्यर्भी दौड मे भाग लेंगे
शुक्रवार की शाम जेड आर ओ मेजर जनरल शरभ पचौरी ने सेना भर्ती अधिकारी कर्नल विजय कुमार के साथ सेना भर्ती स्थल का निरीक्षण भीकिया। निरीक्षण के दौरान सेना भर्ती प्रक्रिया स्थल फुटबॉल ग्राउंड, तालाब ग्राउंड एवं दशहरा ग्राउंड को जांचा गया।
सेना भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण क्रियाएं सेना भर्ती अधिकारी कर्नल विकास कुमार की देखरेख में कराई जा रही है दौड़ प्रक्रिया की देखरेख अमेठी के सेना भर्ती अधिकारी कर्नल बी टी के राजू , दस्तावेजों की जांच कैप्टन जयंत, लंबाई एवं सीने की बाप चैनल धनोवा, सूबेदार मेजर शिवदास की देखरेख में, बीम जिगजैग एवं लंबी कूद मेजर सिद्धार्थ, मेडीकल कर्नल सुब्बा, सूबेदार मेजर अतर सिंह की देखरेख मैं किया जा रहा है। भर्ती स्थल पर रेलिंग, बार केटिंग, नालों पर पुल, तारों की फेंसिंग आदि इंजीनियर रेजिमेंट के कैप्टन सूरी के नेतृत्व में तैयार की गई है।
दौड़ में युवक हुआ घायल
पांचवें दिन दौड़ में जालौन जिले के कोच तहसील के 20 वर्षीय अमित का दौड़ में पैर लड़खड़ा गया एवं उसके पैर की हड्डी में गहरी चोट आई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अंशुमान तिवारी ने बताया कि अमित का पैर फैक्चर हुआ है जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।