• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कस्बे के साथ देहात में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती, रिपोर्ट- कपिल गुप्ता

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

कटेरा (झाँसी) नगर के भाजपा कार्यालकय में आज शनिवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया। जयंती के अवसर पर लारौन सहकारी समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर माला पहनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर सहकारी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने कहा कि डॉ अंबेडकर जातिवाद, संप्रदायवाद और भ्रष्टाचार जैसी कुरीति को विकास के मार्ग में सबसे बड़ा अवरोधक मानते थे। कहा कि जब संविधान का निर्माण हो रहा था, उसके पीछे एक चिंतन, दृष्टि और स्वप्न था। लेकिन आज का समाज संक्रमनकालीन व्यवस्था से गुजर रहा है। इस स्थिति में बाबा साहेब के विचारों को आम्तसात करना प्रासंगिक होगा। भाजपा नगर अध्यक्ष रामभरोसे सोनी  ने कहा कि बाबा साहेब महान विभूति थे और प्रखर विचारक थे। पूर्व नगर अध्यक्ष हुकुमचंद्र दिनकर ने कहा कि बाबा साहेब एक महान चिंतक, विचारक, सुधारक के रूप में उनकी स्मृतियां हमेशा जीवंत रहेगी। इस अवसर राजेन्द्र जैन, रामभरोसे सोनी, रामदास राजपूत, संतोष अहिरवार, राजकुमार जैन,  हुकुमचंद्र दिनकर, रमेश गुप्ता, बालकिशन सोनी, रामेश्वर अहिरवार, अथर सोनी, समर सोनी मौजूद थे।

वहीं कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियो ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई। इस अवसर मीना आर्य,  संध्या देवी, बृजेश कुमार, विवेक जैन, जगदीश, हेमन्त आर्य, पवन योगी, विक्की अहिरवार, धर्मेन्द्र आर्य, राहुल राय, दीपक अहिरवार, रामकिशोर, वीरू अहिरवार आदि लोग उपस्थित रहे।

ग्राम पड़रा में भी डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती गाजे-बाजे के साथ मनाई गयी। इस मौके पर संजीव चतुर्वेदी, राकेश यादव, गुलजारी कुशवाहा, गजवेन्द्र सिंह, विनोद जैन, हरदयाल कुशवाहा, जयहिन्द सैन, राहुल श्रीवास, उदयशंकर अहिरवार, रामचरन वंशकार, पिटते रायकवार, मोती पांचाल, धीरेन्द्र रजक, छोटू रजक, नन्दराम सहरिया, मातादीन प्रजापति, दयाराम पाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- कपिल गुप्ता

Jhansidarshan.in

You missed