ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
बंगरा (झाँसी) स्थानीय कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने रखी मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 93 22 y 8313 की गाड़ी मालिक पूरनचंद राय पचवारा की गाड़ी दिनांक 7 महीना 4 2018 को चोरी हो गई थी जिसमें पूरनचंद राय पचवारा के भतीजे भाजपा नेता भूपेंद्र राय ने बँगरा चौकी में जा कर FIR लिखवाई जिस पर चौकी इंचार्ज का अभी तक का ढीला रवैया देखते हुए भाजपा नेता भूपेंद्र राय ने बताया की अभी तक पुलिस की ढीला ह वाली से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ना ही कोई सुराग मिला है जिस पर भूपेंद्र राय ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ऐसा ही हिला हवाली करती रही तो क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होंगे जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ सकता है पुलिस प्रशासन का यह रवैया कई बार रह चुका है भाजपा नेता भूपेंद्र राय ने कहा कि पुलिस प्रशासन अगर जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही नहीं करती है तो हम पुलिस कप्तान झांसी के पास इसकी शिकायत करने के लिए तत्पर हैं जिस पर भूपेंद्र राय ने कहा 4 दिन चोरी किए हो गए हैं जिस पर पुलिस ने अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पा या जिसके कारण जब हमारे साथ पुलिस का ऐसा ढीला रवैया है तो आमजन के साथ कैसा रवैया होगा जिस पर पुलिस प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए 4 दिन से अभी तक गाड़ी का कोई सुराग नहीं लगा पाई पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है सिर्फ उनको तो अपनी वेतन से मतलब है और जहां पर रिश्वत मिलती हो उस काम को जल्द से जल्द करेंगे नहीं तो पुलिस के चक्कर खाते रहो जिस पर भूपेंद्र राय ने कहा अगर हम लोगों को रिश्वत देना पड़े तो आमजन का क्या हाल होगा हमारी सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के लिए है नाकी सर्वजन दुखाए के लिए नहीं है जिस पर भूपेंद्र राय ने कहा अगर पुलिस प्रशासन इसके लिए अगर हरकत में नहीं आता है तो हम इस बात को लेकर ऊपर तक जाएंगे।
रिपोर्ट- अमित समेले