• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नेशनल हाइवे की स्ट्रीट लाइट हो रही है सफेद हाथी साबित रिपोर्ट, दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ (झाँसी) नगर के नेशनल हाइवे के सर्विस रोड पर लगी स्ट्रीट लाईटे इन दिनों सफेद हाथी साबित हो रही है।
ग्राम सेसा में भी काफी समय से नहीं जल रही है वही आज पूँछ एरच सर्विस रोड पर लगी लाइट भी ठप्प पड़ी रही जानकारी पर पता चला की उक्त स्ट्रीट लाइटों को जलने के लिए लगा जनरेटर लोड नहीं ले पा रहा है जिसके कारण लाइटो को बंद कर दिया गया है वही ग्राम सेसा में किसी ट्रक की टक्कर से वायर टूट गई थी जिसके कारण काफी दिनों तक सर्विस रोडों पर अँधेरा का साम्राज्य फैला रहा नेशनल हाइवे की महत्त्व पूर्ण सुबिधा यहाँ दम तोड़ती नजर आ रही है शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक जलने वाली स्ट्रीट लाइट पहले ही नाकाफी थी वही कमियों के चलते आए दिन स्ट्रीट लाइटों का वंद होना काफी असुविधा जनक है।

रिपोर्ट- दयाशंकर साहू

Jhansidarshan.in