• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गेहूं खरीद केंद्र एवं नगर पालिका द्वारा होने वाले विकास कार्यों का नक्शा करने अचानक पहुंचे एस डी एम:रि.यशपाल सिंह

गेहूं खरीद केंद्र एवं नगर पालिका द्वारा होने वाले विकास कार्यों का नक्शा करने अचानक पहुंचे एस डी एम:रि.यशपाल सिंह

समथर (झांसी):- समथर नगर की गल्ला मंडी गेहूं खरीद केंद्र एवं नगर पालिका परिषद में उप जिलाधिकारी मोठ सुनील कुमार शुक्ला के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया वहीं नगर पालिका में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों की समीक्षा की एवं निर्माण कार्यों में गुडवत्ता से कार्य के निर्देश दिए दोपहर को सुनील कुमार शुक्ला उप जिलाधिकारी मोठ के द्वारा पहले गल्ला मंडी का निरीक्षण किया एवं किसानों की गेहूं खरीद के विषय में जानकारी प्राप्त की वही गल्ला मंडी परिसर के बाहर रखे गेहूं की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए और एक व्यापारिय को नोटिस देने एवं अन्य कार्रवाई के निर्देश दिए उसके बाद शासन के द्वारा संचालित खरीद केंद्रों का मुआयना किया गया गेहूँ की तौल बारदाना स्टॉक एवं खरीद की जानकारी प्राप्त कर क्रय विक्रय पहाड़पुरा एवं PCS की खरीद केंद्र सेंटर को देखा वहीं पहाड़पुरा साधन सहकारी समिति एवं सहकारी संघ खरीद केंद्र का निरीक्षण किया साधन सहकारी एवं पूर्ति भंडार खरीद केंद्र पर किसानों के द्वारा सेंटर पर खरीदे गए गेहूं को रखने की जगह कम होने की समस्या एवं सहकारी बीज भंडार का बरामदा बड़े वाले हाल का ताला खुलवाकर खरीद केंद्र के प्रभारी को गेहूँ रखने के लिए देने की बात कही वहीं उप जिला अधिकारी ने किसानों से कहा कि कोई भी खरीद केंद्र मैं अनियमितता करता हो तो उनके मोबाइल नंबर 94 54416 320 पर किसान शिकायत करें तुरंत ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा वही गेहूँ खरीद के बाद 24 घंटे के अंदर किसान के खाते में राशि भिजवाने की निर्देश दिए बिना नंबर गेहूं खरीद करने वाले सेंटर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है एवं गेहूं खरीद मैं किसानों से रुपया वसूला गया तो सेंटर प्रभारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात की है वहीं नगर पालिका समथर के द्वारा नगर के विकास कार्यों को संज्ञान में लिया एवं गुणवत्ता विहीन कार्य करने वालों ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ नगर पालिका से रजिस्ट्रेशन खत्म करने की बात कही l

 Edit – Dheerendrarayakwar

Jhansidarshan.in

You missed