ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा (झाँसी) बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के नेतृत्व में सभी समाजवादी पार्टी क्षेत्रीय ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को 2019 मे हौने वाले लोकसभा चुनाव में पूर्ण शक्ति से तैयार रहने को कहा विधायक जी ने किसानों से कमीशन खाने वालों व गल्ला मंडी में अवैध रूप से कमीशन खाने वालों पर जो अवैध रूप से कमीशनखोरी मचाए हुए है जौ क्रय विक्रय केंद्र पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है उसकी आने वाले समय में पूर्ण रुप से सही जांच कराई जाएगी व किसानों से कमीशनखाने वालौ के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो किसानों से नाजायज तरीके से हजार ₹2000रूपये लेते हैं उनके खिलाफ समय आने पर जांच कराई जाएगी व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी समाजवादी पार्टी की बैठक में हीरा नगर मोती कटरा निपान बरारू बीरपुरा चतुरताई केदार ताई मारकुआ पसाैरा बिरौना सिया खरका आदि ग्रामों के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ब 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर सभी समाजवादी बा बहुजन समाजवादीयौ को एक साथ बाबा साहब की जयंती मनाने के निर्देश दिए बैठक का संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष अयूब वकील ने किया बैठक में सलीम मंसूरी सुधीर जायसवाल मनोज पिपरसानिया राजीव यादव मासूम भाई रानू जायसवाल जगमोहन यादव राजेश सिंह परिहार महिपत सिंह यादव संतोष कुमार गैड़ा पवन यादव पुष्पेंद्र यादव मुखिया रानू गोस्वामी समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्ट- मुबीन खान