ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
टहरौली:- टहरौली थाना अंतर्गत ग्राम खिला बाऱी में खेतों में भीषण आग लग गई जो आग अपनी गति पकड़ती जा रही है जिससे लाखों की फसल जलकर खाक हो गई पुलिस प्रशासन के साथ दमकल मौके पर प्राप्त जानकारी के अनुसार टहरौली तहसील के ग्राम खिला वारी में कुछ किसानों के खेतों में आग लग गई जिससे खेतों में लाखों की कीमत की फसल जलकर खाक हो गई जानकारी अनुसार आगे 500 से 600 मीटर मे लगी है आग बुझाने के लिए थानाध्यक्ष टहरौली राजीव कुमार वैस सहित पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है एवं आग पर काबू पाया जा रहा है एवं दमकल कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाया जा रहा है।
रिपोर्ट- देवेश कुमार गुप्ता