एरच (झांसी)| निकटबर्ती ग्राम बिलाटी करके में एक युवती से छेड़खानी का मामला सामने आया है तहरीर के आधार पर एरच थाना द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच थानाक्षेत्र के ग्राम बिलाटीकरके निवासी लखनलाल प्रजापति पुत्र जालम प्रजापति पे थाना एरच पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसके भाई के यहां बिगत दिवस आग लग गई थी तो ग्राम के काफी लोगों के द्वारा आग बुझााने के कार्य कर रहे थे जबकि प्रार्थी की पुत्री छत पर खाना बना रही थी तभी ग्राम के अरविन्द पटेल पुत्र छोटे पटेल आ गया और पुत्री के साथ छेड़खानी कर गाली गलौच एवं जानसे मारने की धमकी देकर भाग गया । एरच थाना द्वारा धारा 354 (क) 504,506 एवं 8 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
रिपोर्ट – रोहिणी सोनी (एरच)
Edit – dheerendrarayakwar