ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
झाँसी ,गरौठा
गरौठा ,ककरबाई थाना के अंतर्गत ठर्रे घाट के जंगल मे पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ जारी ,
अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार ठर्रे घाट पर रात को 11 बजे पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड हुई , जिसमें ककरबाई पुलिस s,o अखिलेश सिंह , डायल 100 ,ब गुरसराय s,o अबध नारायण पांडेय ,एबम एरच पुलिस ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ करते हुए तीन लोगों को धर दबोचा ,मुठभेड़ में पकड़े गए खूंखार अपराधी बबलू खंगार ,निबासी टोला जिला हमीरपुर ,खेमे ,निबासी उपरहका जिला हमीरपुर ब तीसरे का नाम रंजीत है मुठभेड़ में दो लोगो को लगी गोली ,जिसमे बबलू खंगार को लेफ्ट पैर में गोली लगी ब दूसरे के राइट हाथ मे गोली लगी ,जिसमे दोनो को गुरसरांय अस्पताल लाया गया ,आपको बता दे कि ये बही डकैत है जिन्होंने कुछ दिन पहले देबरी घाट पर गोली चलाई थी जिसमे घाट से 15 लाख रुपये लूट लिए गए थे एबम केशियर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था ,
रिपोटर ,मुकेश राठौर गुरसरांय झाँसी