GRAMEEN EDITOR BYURO DHERENDRA RAIKWAR ककरबई गरौठा झांसी
उपजिलाधिकारी की कार्यवाही से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप
उप जिलाधिकारी गरौठा ने अबैध खनन की सूचना पर डुमरई घाट पर कि संयुक्त कार्यवाही प्राप्त जानकारी के अनुसार आज उप जिलाधिकारी गरौठा कोतवाली निरीक्षक एस एन शुक्ला एस आई राजेश सिंह यादव गराैठा व ककरबई चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह के नेतृत्व में ककरवई बालू घाट पर छापामार कार्यवाही की जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया ककरवई घाट पर अवैध खनन की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी गरौठा द्वारा तत्काल मौके पर जा पहुंचे वहां पर मौका मुआयना करने के बाद उप जिलाधिकारी गरौठा में कहा कि किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे अवैध खनन
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट