टहरौली :- टहरौली तहसील है, SDM कार्यालय है ,सीओ कार्यालय है आदि सुविधाएं हैं जहां प्रतिदिन 50 गांव के लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन ना तो यहां पर बस स्टैंड है ना ही बस स्टैंड के साथ कोई सुलभ शौचालय है जिससे राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है यही नहीं मुख्य बाजार में बसों का आना जाना लगा रहता है साथ ही रोड के साइड में खड़ी हो जाती हैं जिससे आए दिन जाम लगने की स्थिति बनी रहती है टहरौली ऐसा जंक्शन है जहां से लोग दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, राठ, झांसी, गुरसराय, गरौठा, आदि अनेक स्थानों पर आने जाने के लिए टहरौली में रुकते हैं लेकिन यहां पर बस स्टैंड की कमी अधिक खल रही है टहरौली में बैंक की शाखाएं भी हैं ऑटोमोबाइल एजेंसी भी है सब सुविधा युक्त है मगर टहरौली में बस स्टैंड ना होने के कारण लोग परेशान नजर आते हैं टहरौली में जहां बसे रुकती है वहां लोगों को ना तो पेयजल की सुविधा है ना ही कोई सुविधा है लोगों को पैसा खर्च कर पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है
टहरौली रिपोर्टर देवेश कुमार गुप्ता