मोठ/झांसी – समर्पण जन कल्याण समिति कोच संस्थान द्वारा इंटरनेट साथी का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कस्बा मोठ के आदर्श इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें मोंठ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सैकड़ों महिलाएं एवं नव युवती मौजूद रही। जिसमें समर्पण जन कल्याण समिति संस्थान द्वारा इंटरनेट साथी व संस्थान के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें बताया है कि संस्थान द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ इस नए युग में ग्रामीण महिला इंटरनेट के माध्यम से आधुनिक युग के आधार पर ग्रामीण महिलाएं रोजमर्रा की इंटरनेट सुविधाएं जान सकें। जिससे देश एक डिजिटल इंडिया बनने में जल्द कामयाब हो, जिसमें संस्थान द्वारा सबसे पहले जालौन जिले में कार्यक्रम को सफल बनाया, हमीरपुर जिला और अब झांसी जनपद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चिन्हित करके प्रत्येक 4 गांव में एक महिला नियुक्त की जाएगी, जिसे इंटरनेट साथी का नाम दिया जाएगा। जिसके माध्यम से गांव की महिलाएं इंटरनेट सुविधाओं को जल्द से जल्द सीख सकें। जिसमें प्रत्येक इंटरनेट साथी को कम से कम 700 महिलाओं का टारगेट हर एक इंटरनेट साथी को बनाया गया है। संस्थान के लोगों द्वारा बताया गया है, कि इंटरनेट साथी को प्रत्येक माह 1000 रु दिया जाएगा। जो कि इंटरनेट साथी के अकाउंट में पहुंचेगा। इस मौके पर प्रशिक्षण टीम में हरिशंकर शुक्ला, सर्वेश्वर प्रताप, प्रदीप कुमार, धनंजय कुमार, पीएमजी एशिया से ललित कुमार यादव, ब्लॉक कोउ कॉर्डिनेटर शफी खान, जिला में कॉर्डिनेटर ऑफिसर एवं प्रशिक्षण लेने वाली महिलाएं एवं नवयुवती अजय कुमारी गायत्री राजपूत हेमलता बरसा यादव मांडवी देवी आकांक्षा समाइल उल हक संध्या काजल राजपूत प्रीति राजपूत पूजा अनुराधा शुक्ला सोनम राय श्रद्धा आरती कुमारी आकृति पांचाल अर्चना पांचाल पूजा पाल नीलम पाल प्रियंका बरसा सुमन रानी रक्षा यादव शबनूर निशा मंडली बबली यादव अर्चना यादव आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार