• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महिला ने लगाया आरोप,पुलिस ने किया मामला दर्ज:रिपोर्ट मुबीन खान

पीड़िता को अकेला पाकर खेत पर दबोच ने की अश्लील हरकत, रिपोर्ट मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

गरौठा (झांसी) मामला विलाटी करके थाना एरच का है जहां पर कौशल्या पत्नी मुन्नीलाल निवासी ग्राम बिलाटी करके थाना एरच जिला झांसी की रहने वाली पीड़िता अनपढ़ व ग्रामीण महिला है तथा पीड़िता की उम्र लगभग 50 वर्ष दिनांक 29 3 2018 को पीड़िता अपने खेत में गेहूं की फसल काट रही थी तभी समय करीब 4:00 बजे शाम को गांव के ही लाला पुत्र अशर्फी पटेल व अनूप पुञ हरदास पटेल निवासीगण बिलाटी करके थाना एरच ब शीतल पटेल हरदुआ थाना एरच जिला झांसी का एक राय होकर पीड़िता के खेत पर आए और लोग कहने लगे कि मेरी बकरियां तुमने देखी है इस पर पीड़िता ने कहा कि मैंने बकरी ने नहीं देखी तो लाला पटेल ने पीड़िता से पीने के लिए पानी मांगा तो पिडिता ने उसे पानी पिलाया पानी पिलाने के बाद जैसे ही पीड़ित अपने खेत में खड़ी फसल को काटने लगी तो उपरोक्त तीनों व्यक्तियों ने एक राय होकर पीड़िता को दबोच लिया और लाला पटेल पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करने लगा बुरा करने का प्रयास करने लगा तो अपना बचाव करने लगी तो तीनों ने पिड़िताको जमीन पर गिरा दिया उसके बाद लाला पटेल ने पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया पीड़िता ने शोर मचाने का प्रयास किया तो अनूप ब शीतल ने पीड़िता का गला दबाया व पीड़िता की मारपीट की उसके बाद तीनों ने धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत कि य कानूनी कार्रवाई की तो जान से मार देंगे भागते समय वक्त शीतल माते का मोबाइल कहीं गिर गया जो पुलिस थाना एरच द्वारा बरामद किया गया घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पीड़िता गयी तौ रिपोर्ट नहीं लिखी गई केवल एक व्यक्ति के विरुद्ध ही प्रार्थना पत्र लिखकर के अंगूठा निशानी लगाए गए ब मुकदमा संख्या 7 2018 धारा 354 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया उक्त दोनों व्यक्तियों के नाम रिपोर्ट में नहीं लिखे गए ना ही बलात्कार वाली घटना लिखी गयी पीड़िता ने आज क्षेत्अधिकारी गरौठा से न्याय की गुहार लगाई

  1. रिपोर्ट- मुबीन खान
Jhansidarshan.in