• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गेहूं खरीद केंद्र शुरू, नहीं पहुंच रहे किसान, रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवर

राठ (हमीरपुर) किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य देने के उद्देश्य से एक अप्रैल से सरकारी गेहूं की खरीद शुरू की गई है। क्रय केन्द्र के पहले दिन रविवार होने के चलते केन्द्र बन्द रहे। दूसरे व तीसरे दिन भी किसानों के न पहुंचने से नगर के अधिकांश केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं मजदूरी के भुगतान को लेकर भी संशय बरकरार है।

जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय गल्ला मण्डी स्थित गेहूं खरीद केन्द्र पहुंचे। जहां पर गेहूं तुलाई के लिये लगे इलैक्ट्रानिक कांटों, पंखे, आद्रता मापक यन्त्र की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी आद्रता मापक यन्त्रों आदि की जानकारी ली। कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in