• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्षकोत्सव मनाया, रिपोर्ट- मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

गरौठा (झांसी) योगी सरकार के एक बर्ष पुूर्ण होने पर तहसील परिसर गरौठा मै बार्षकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस मोके पर समस्त बिभागो द्वारा प्रर्दशनी मै स्टाल गये कार्यक्रम में मुख्यआतिथि गरौठा बिधायक जबाहर लाल राजपूत मां सरस्वती पर पुष्प आर्पित कर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया  कन्या इन्टर कालेज की छात्राओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर आतिथियो का स्वागत किया  कार्यक्रम उपजिलाधिकारी गरौठा सुरेन्द्र कुमार ने शाशन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे मै बताया गरौठा बिधायक जबाहर लाल राजपूत ने कहा की मोदी और योगी के राज्य मै देश व प्रदेश विकाश कर रहा है  इस मोके पर तहसीलदार गरौठा श्रीकृष्ण नायब तहसीलदार बलराम गुप्ता व भाजपा नेताओ सहित हजारो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन आनन्द बालमीक ने किया।

रिपोर्ट- मुबीन खान

Jhansidarshan.in