झांसी अप्रैल झांसी कानपुर राजमार्ग पर दो ट्रक आगे पीछे हुई टक्कर में एक ट्रक चालक घायल ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त ओवरलोड गिट्टी रोड पर फैली क्रेन के माध्यम से ट्रकों को हटाया जा सका प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू 28 पुत्र अजीत सिंह निवासी भूरा बाद थाना सालाबाद जिला झज्जर ट्रक नंबर एच आर 63 7062 गुजरात से गुवाहाटी जा रहा था जिसमें लकड़ी की प्लाई बोर्ड लदे थे की राजमार्ग धीरज रोड ओवर ब्रिज के पास पहुंचा ही था की पीछे आ रहे ओवरलोड गिट्टी से भरा ट्रक आगे पीछे टकरा गए जिसमें ट्रक चालक सोनू घायल हो गया जिसका उपचार कराया गया दूसरे ट्रक मैं लोड गिट्टी करीब आधा रोड पर फैल गया था जिसमें कुछ समय मार्ग अवरुद्ध रहा घटना सुबह 3 बजे की बताई गई जबकि ट्रक शाम करीब 5 बजे क्रेन की मदद से हटाया जा सका ।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार