• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे काशीराम कॉलोनी के निवासी,रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ (हमीरपुर) उत्तर प्रदेश राठ की काशीराम कॉलोनी ,के निवासियों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं , काशीराम कॉलोनी के लोग अपनी मूलभूत समस्याओं से लगातार जूझ रहे हैं, पूर्व सरकार में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा जब मायावती जी प्रदेश की मुख्यमंत्री थी ,उस समय गरीब तबके के लोगों को काशीराम कॉलोनी के नाम से आवास आवंटन किए गए थे, बहुजन समाज पार्टी की सरकार में तो काशीराम कॉलोनी में रहने वाले गरीबों को जरा सी भी परेशानी होती थी ,तो बड़े से बड़े अधिकारी दौड़े चले आते थे, लेकिन जब से बहन मायावती की सरकार गई है काशीराम कॉलोनी में लाइट ,पानी ,सफाई ,गंदगी, को लेकर  ,लोग कई बार मंगल दिवस में ,DM के पास और नगर पालिका में अध्यक्ष के पास चक्कर लगा रहे हैं ,काशीराम कॉलोनी का यह हाल है ,वहां पर बने लैट्रिन टैंक इस तरह से भर गए हैं लोगों का घर में बैठना भी दुबर हो गया है ,लैट्रिंग  टैंक इस तरह से भर चुके हैं कि, उनसे   आने  वाली बदबू से लोग, इस तरह से परेशान हैं ,कि वहां पर सांस लेना भी दूभर हो गया है, जब इसकी शिकायत माननीय जिला अधिकारी से की गई तो उन्होंने तुरंत इस पर कारवाई करने के लिए नगरपालिका के अधिकारियों को भेज दिया, लेकिन नगर पालिका में कहा जाता है कि अभी आप लोगों की कॉलोनी नगर पालिका राठ में हैंडओवर नहीं की गई है ,जिस वजह से हम आपकी कोई भी मदद नहीं कर सकते ,ना ही कोई सुविधा दे सकते हैं ,अब सोचने वाली बात यह है काशीराम कॉलोनी के लोग कहां जाएं जहां पूर्व सरकार में यहां के लोगों की बल्ले बल्ले थी अब वहीं पर यह हाल है कि, कोई भी विभाग किसी भी प्रकार इस समस्या को सुनने को तैयार नहीं ,वही लाइट के तार , इस प्रकार से बिखरे पड़े हैं,   कि कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है ,अनेकों बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती ,सबसे बड़ी समस्या यह है हमारे देश के प्रधानमंत्री, माननीय नरेंद्र मोदी ,जहां एक और देश को स्वच्छ भारत अभियान का नारा लगा रहे हैं, और देश को शौच मुक्त बनाना चाहते हैं, जहां प्रधानमंत्री जी ने अनेकों योजनाएं   मैं देश के लिए, देश के लोगों के लिए ,सोच बनवाने के लिए पैसा खर्च किया जा रहा है ,वहीं पर काशीराम कॉलोनी में रहने वाले लोगों को टैंकों की परेशानी के कारण  बाहर शौच के लिए जाना पड़ रहा है, यहां काशीराम कॉलोनी का यह हाल है कि टैंक ओवरफ्लो  होने के कारण टैंकों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है ,जिससे कि गंदगी और बदबू की वजह से यहां जीना दूभर हो गया है, काशीराम कॉलोनी के लोगों ने आज एक मीटिंग रखी जिसमें काशीराम कॉलोनी के अनेक महिला एवं पुरुषों ने मिलकर अपनी समस्याओं से निजात पाने का उपाय  सुझाए जिसमें काशीराम कॉलोनी के मोहम्मद मुख्तार ,हलीम पठान ,अजीज ड्राइवर ,बबुआ ठाकुर ,पार्वती देवी ,राजेंद्र सोनी ,महेंद्र सिंह, बादल ,प्रभादेवी ,आसाराम सोनी, किशन बाबा अनुरागी ,वह काशीराम कॉलोनी के समस्त लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in

You missed