ज़िद बनी मौत की वजह विवाहिता ने किया ऐसा काम : रि.नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार
हमीरपुर \ मायके नहीं जाने दिया तो विवाहित ने जहर खाकर दी जान
मायके जाने की जिद पर अड़ी एक विवाहिता ने ससुरालियों द्वारा मना करने पर जहरीला पदार्थ खा लिया । जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी । मुस्करा थाने के बिहूनी गांव निवासी गजेन्द्र लोधी की पत्नी रानी अपने मायके जाने की जिद कर रही थी। किन्तु कटाई का समय होने के कारण पति ने बाद में भेजने की बात कही थी। रविवार को वह अपने पति के साथ खेत पर गई जहां गेहूं की कटाई चल रही थी। जहां पर मायके जाने को लेकर एक बार फिर पति पत्नी का विवाद हुआ। दोपहर खाना खाने के लिये दोनों वापस घर पहुंचे जहां पर पति खाना खाकर खेतों की ओर निकल गया जबकि पत्नी घर पर ही रूक गई। विवाद से आक्रोशित होकर महिला ने अपने सूने घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया । जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया ।