खेत,मकान सहित चार जगहों पर आग का कहर : रि.नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार
हमीरपुर \ क्षेत्र के बरूआ गांव में खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के तार से निकली चिंगारी ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली। ग्रामीणों के सहयोग से फायर बिग्रेड टीम ने जब तक आग पर काबू पाया बीस बीघा की फसल जलकर राख हो चुकी थी। इसी प्रकार तीन अन्य स्थानों पर भी आग से काफी नुकसान हुआ ।
बरूआ गांव निवासी रामस्वरूप लोधी ने बताया कि उसके खेतों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजरी है। शनिवार की रात लाइन में स्पार्किंग होने से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली । खेत से निकलतीं आग की लपटें देख ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। बताया कि आग से बीस बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । वहीं टोला गांव निवासी हरिओम पुत्र रामदयाल ने बताया कि शनिवार को वह खेतांे पर मजदूरी करने गये थे। तभी देर शाम उनके मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों वह भागा भागा घर पहुंचा तथा ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। किन्तु तब तक घर में रखा पंखा, साइकिल, कपड़े, चावल आदि ग्रहस्थी का सामान जलकर राख हो गया । बताया कि आग से उसे करीब पच्चीस हजार रूपये की चपत लगी है । थाना जलालपुर के कदौरा गांव निवासी रामदीन और उसके भाई सुरेश के खपरैल दार कच्चे मकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई । धमना गांव में गेहूं के कटे खेत में आग लग गई । सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी ने आग पार काबू पाया ।