• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विद्यार्थी परिषद ने फूँका सीबीएसई बोर्ड चैयरमेन का पुतला,प्रदेश मंत्री प्रवीण लखेरा : रिपोर्ट-=आयुष साहू

विद्यार्थी परिषद ने फूँका सीबीएसई बोर्ड चैयरमेन का पुतला,प्रदेश मंत्री प्रवीण लखेरा : रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आज इलाइट चौराहा पर CBSE बोर्ड के चेयरमैन का पुतला फूंका गया। आक्रोश व्याप्त विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने CBSE बोर्ड के चेयरमैन अनीता कश्यप का पुतला फूंकते हुए केंद्र सरकार से उनकी बर्खास्तगी तथा सीबीआई जांच की मांग की। इस मौके पर प्रदेश मंत्री प्रवीण लखेरा ने बताया कि CBSE बोर्ड के चेयरमैन को किन्हीं कारणों से गणित तथा वाणिज्य के पेपर लीक होने की जानकारी मिल गई थी उसके बाद भी उन्होंने पेपर क्यों कराया। उन्होंने बताया कि उनकी एक गलती का परिणाम हाई स्कूल तथा इंटर के लाखों छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। इस दौरान जिला संयोजक प्रियांशु पटैरिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय यादव, जिला संयोजक मनेंद्र सिंह गौर, तहसील संयोजक अजय शुक्ला, महानगर सहमंत्री अमित सोनी, सिद्धांत दुबे साहिल झा, पवन पाठक सहित सैकड़ों विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

Jhansidarshan.in