टहरौली:- टहरौली में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने पहली बार पहल की जिसमें सफलता हासिल हुई व्यापार मंडल के सदस्यों एवं अध्यक्ष ने संपूर्ण बाजार मैं साप्ताहिक बंदी के लिए 1 दिन निर्धारित करने हेतु पहले हस्ताक्षर अभियान चलाया इसके पश्चात सबसे अधिक मत रविवार के दिन हुए जिसमें बैठक आयोजित कर रविवार का दिन बंदी करने हेतु सुनिश्चित किया जिस पर रविवार को प्रथम दिन टहरौली मार्केट बंद रहा जिससे लोगों को काफी खुशी महसूस हुई एवं व्यापारियों में हर्ष का विषय बना हुआ है इस बंदी में रितेश मिश्रा अध्यक्ष हरप्रसाद उपाध्यक्ष सुनील जैन महामंत्री आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष जीशान पठान संगठन मंत्री, व्यापारी रूपेश गुप्ता नीलू, सुधीर गुप्ता बंटू जैन धीरज सोनी अभिषेक सोनी भरत साहू सागर राय देवेंद्र राय बॉबी सोनी लतीफ मोहम्मद, नितिन मोदी, सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार