एरच (झांसी)| एरच थाना पुलिस के द्वारा ग्राम बामौर में हो रही अबैध रूप से डीजल पैट्रोल की बिकी करने बाले दुकानदार पर कार्यवाही की गई साथ मौेेके से बरामद डीजल को भी पुलिस के द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बामौर में बायो डीजल बिक्री केन्द्र के नाम पर फर्जी तरीके से डीजल की बिक्री की जा रही है सूचना पर एरच पुलिस के द्वारा उक्त केन्द्र पर छापामारा गया तो वहां पर सुमन बायो डीजल के नाम से दुकान संचालित पाई गई जिसमें डीजल नापने के उपकरण लीटर आदि भी पाये गये लाईसेस के पूछने पर उक्त दुकानदार के पास कोई भी लाईसेंस नही मिला पुलिस के द्वारा अरविन्द कुमार पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम बामौर पर अबैध रूप से भण्डारण करने के आरोप में पूर्ति निरीक्षक गरौठा श्री सलीम अहमद की तहरीर पर धारा 3/7 का मामला पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी (एरच)
Edit – Dheerendrarayakwar
अबैध बिक्री पर कार्यवाही कई माह से संचालित थी दुकान — रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
