• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एआरटीओ ने टहरौली थाने के सुपुर्द किए सात वाहन : रि.देवेश कुमार गुप्ता

एआरटीओ ने टहरौली थाने के सुपुर्द किए सात वाहन : रि:देवेश कुमार गुप्ता

टहरौली l टहरौली में एआरटीओ राजकुमार सिंह ने थाने के सामने सघन चेकिंग की जिसमें 2 ओवरलोड ट्रक यूपी 92 टी 7587 एवं यूपी 92टी6070 सहित तीन आपे टैक्सी क्रमांक यूपी 93 टी 3351, यूपी 93 एटी 7490, यूपी 93 ऐटी 6704 एक ट्रैक्टर यूपी 93 AH 9824 के नियम विरुद्ध कार्रवाई कर पुलिस थाना टहरौली के सुपुर्द कर दिया इस कार्यवाही के दौरान अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा l
टहरौली क्षेत्र में ओवरलोड बस, ट्रक आदि वाहन ओवरलोडिंग न करने का नाम नहीं ले रहे हैं एआरटीओ चेकिंग के उपरांत सैकड़ों ओवरलोड वाहन गुजरे चेकिंग के दौरान सन्नाटा सा छाया रहा l

Jhansidarshan.in

You missed