• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विद्युत विभाग का धरपकड़ अभियान जारी 4 लोगों पर गिरी गाज मचा हड़कंप:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी गरौठा रामनरेश शाकयवार अपर अभियंता विद्युत उपकेंद्र गरौठा की संयुक्त टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान में कई लोग विद्युत संयोजन कट जाने के बाद भी लाइट का इस्तेमाल करते पाए गए उनके खिलाफ थाना गरौठा जनपद झांसी में शिकायत दर्ज की गई जिन लोगों को विद्युत विभाग टीम ने चेकिंग करते समय पकड़ लिया पकड़े गए लोगों में देशराज पुत्र रामप्रकाश निवासी खडाैरा तहसील गरौठा शिवराम वर्मा पुत्र कैलाश नारायण निवासी रामपुरा तहसील गरौठा कमलेश गुप्ता पुत्र हरिकिशुन गुप्ता पटेल नगर गरौठा रमेश चंद दुबे पुत्र लक्ष्मी प्रसाद दुबे रामनगर गरौठा अवर अभियंता रामनरेश शाकयवार ने कोतवाली गरौठा को इनके खिलाफ कारवाई करने की शिकायत दर्ज की संयुक्त टीम की कार्रवाई में बाल किशुन रामपाल जीतू सोनी पप्पी गुप्ता राम खिलौने आदि संविदा कर्मी मौजूद थे

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

EDIT DHERENDRA RAIKWAR

Jhansidarshan.in