• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी-9 परीक्षा केंद्रों पर होगी सहायक अध्यापक परीक्षा, तीसरी आँख की नजर में रखा व् निकाला जाएगा प्रश्नपत्र:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | आगामी 12 मार्च को उत्तर प्रदेश में होने वाली सहायक अध्यापक परीक्षा को लेकर आज उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा आर पी सिंह ने योजना भवन से वीसी के माध्यम से प्रदेश के समस्त मंडलो के मंडलायुक्त तथा डीआईजी को परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए |इस दौरान अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी मंडलायुक्त को सौंपी गयी है | मंडलायुक्त के नेतृत्व मे संपूर्ण परीक्षा का सम्पादन किया जाना है | उन्होंने समस्त मंडलों के मंडलायुक्तों से परीक्षा सम्बन्धित तैयारियों की जानकारी ली | झाँसी मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि झाँसी मण्डल में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गए है जिनमे करीब 4137 छात्र, छात्राएं भाग लेंगे | उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल तरीके से सम्पन्न कराने के किये स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी | प्रश्नपत्रों को डबल लॉक में रखा जाएगा तथा प्रश्नपत्रों को रखते तथा निकालते समय कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी |
इस दौरान डीआईजी जवाहर, जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, एसएसपी जे के शुक्ला, अपर आयुक्त उर्मिला सोनकर, एसपी सिटी देवेश पांडे सहित अन्य शिक्षाधिकारी मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed