झाँसी गरौठा
गरौठा में अबैध खनन का कारोबार बड़े जोरो से चल रहा है झाँसी जिले की गरौठा तहसील में अबैध खनन का कारोबार बड़े जोरो से चल रहा है जिसकी सच्चई कल रात देखने को मिली गरौठा तहसील के रामोरा घाट पर 5 अबैध बालू के टैक्टर बालू भरकर निकल रहे थे तभी मुखबिर दुबारा गरौठा पुलिस को सुचना दी गयी पुलिस तत्काल मोके पर पहुँची और 5 टैक्टर तो थाने ले आयी सुचना के मुताबित पता चला की ये टैक्टर राजू लाखबती है अब देखना ये है कि गरौठा पुलिस इन टैक्टर पर क्या कार्यबाही करती है
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट
EDIT DHERENDRA RAYKWAR