झाँसी गरौठा – पूर्ति विभाग की बराबर लापरबाही से लोगो के काटे जा रहे है रासन कार्ड पर सफ्लाई इस्पेक्टर को नही दिख रहा है ये सब आखिर क्यु गरीबो की जिंदगी से कर रहे खिलबाड़ आखिर कब तक योगी जी के आदेशों की धज्जियां उड़ायेंगे ऐसे अधिकारी
मामला झाँसी जिले की गरौठा तहसील का है जहाँ पर राजकुमारी के नाम से एक राशन कार्ड प्रकाशित है जिसे राशन मट्टू नेता की दूकान से मिलता था लेकिन आज उसे इस माह राशन नहीं दिया गया जब उसने बताया कि में मजदूरी कर अपना पेट पालती हूँ पर मेरा ही कार्ड काट दिया गया है आखिर ये क्या है कुछ समझ में नही आ रहा है माजरा
रिपोर्ट मुबीन खान
EDITDHERENDRA RAYKWAR