• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अगर कोटेदार 15 दिनों में नहीं करेंगे यह कार्य तो कोटा होगा निलंबित:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज विकास भवन में जनपद स्तरीय विकास कार्यों के 61 प्रपत्रों की समीक्षा की |
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रावली को लटकाने हेतु मना किया | उन्होंने कहा की यदि अधिकारी ऐसा करते हुए पाया जाता है तो किसी भी हाल में उसे बख्शा नहीं जाएगा | उन्होंने विधुत विभाग के अधिशाषी अभियंता डी यदुवेन्द्र को निर्देश देते हुए गाँव का विधुतीकरण कार्य पूर्ण होने पर उसका उद्धघाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कराने को कहा | उन्होंने विधुत बिल में आ रही शिकायतों को कैम्प के माध्यम से दूर करने को कहा |
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की समीक्षा करते हुए समस्त लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ने को कहा | उन्होंने कहा की कोटेदारों के माध्यम से 15 दिन के अंदर समस्त कार्डधारकों के आधार जमा कराने के लिए कहा | उन्होंने कहा की यदि कोटेदार ऐसा नहीं करता है तो उसका कोटा निलंबित कर दिया जाएगा | इसके साथ ही उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल, स्वच्छ भारत मिशन, नई सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं की समीक्षा की |
इस दौरान सीडीओ ए दिनेश कुमार सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed