झाँसी | बीते दस वर्ष पहले झाँसी जिला कारागार की दीवार को फांदकर फरार होने वाले एक इनामियाँ अपराधी को नवाबाद तथा स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया है |
एसएसपी जे के शुक्ला ने आज जानकारी देते हुए बताया कि बीते दस वर्ष पहले थाना प्रेमनगर में पंजीकृत मुकदमे में झाँसी जेल में निरुद्ध रेलवे कालोनी निवासी जीतू जेल की दीवार को फांदकर भाग गया था और दस वर्षों से ही फरार चल रहा था | जीतू के ऊपर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित था | उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा उक्त अपराधी की डीआरएम चौराहा पर मौजूद होने की सूचना मिली | सूचना पर विश्वास करते हुए नवाबाद प्रभारी तथा स्वाट प्रभारी बताये गए स्थान पर पहुँच गए | पुलिस को देख जीतू ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया | पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी जीतू को पकड़ लिया | नवाबाद पुलिस ने जीतू के विरुद्ध थाना नवाबाद में धारा 307 पुलिस मुठभेड़ के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू