झाँसी | जनपद में पुलिस की नाक के नीचे अवैध रूप से असलहे बनाने की फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा | जिसकी कानों कान किसी को भी खबर नहीं थी | आज मुखबिर की सूचना पर खबर मिलने पर झाँसी की सीपरी पुलिस ने बताये गए स्थान पर छापा मारते हुए एक अभियुक्त सहित अवैध असलहे, अधबने तमंचे तथा हथियार बनाने का सामान बरामद किया है |
सीपरी थाना क्षेत्र के ग्राम भोजला-सिमरधा के जंगलों में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से असलहे बनाने की फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था | जिसकी पुलिस को कानोंकान खबर तक ना थी | आज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर सीपरी थाना प्रभारी गगन गौड़ ने हमराह पुलिस बल के साथ बताये गए स्थान सिमरधा-भोजला के मध्य सूनसान जंगल में छापा मारते हुए अवैध रूप से हथियार बना रहे सिमरधा निवासी दीपक यादव को पकड़ लिया जबकि दो अन्य आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे | पुलिस ने मौके से 32 बोर की दो रिवॉल्वर मय ज़िंदा कारतूस, 315 बोर के तीन तमंचे मय 12 ज़िंदा कारतूस, 12 बोर के तीन तमंचे 11 ज़िंदा कारतूस, 12 तथा 315 बोर के पांच अधबने तमंचे सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरणों को बरामद किया है | आरोपी दीपक यादव ने पूछताछ कि दौरान जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में हथियारों को बनाकर मध्य प्रदेश में बेचा जाता था | सीपरी थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आर्म्स एक्ट 3/5/25 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की |
रिपोर्ट-=आयुष साहू