• Fri. Dec 12th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी में जरूरतमंदों के बीच सेवा और सहयोग का बड़ा आयोजन, डॉ. संदीप ने दिया प्रेरक संबोधन

ByNeeraj sahu

Dec 4, 2025

झाँसी में जरूरतमंदों के बीच सेवा और सहयोग का बड़ा आयोजन, डॉ. संदीप ने दिया प्रेरक संबोधन

झाँसी। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड दिव्यांग जागरूक समिति द्वारा आयोजित विशेष सेवा कार्यक्रम में सामाजिक सहभागिता और मानवता की मिसाल देखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल तिवारी तथा विशेष अतिथि डॉ. संदीप सरावगी की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर प्रियंका साहू, समिति के अध्यक्ष हरीश कुशवाहा, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष, संरक्षक अनूप चौबे और संरक्षक अशोक कंसोरिया सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सांसद अनुराग शर्मा ने दी 20 सिलाई मशीनों की सौगात
दिव्यांग दिवस के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा द्वारा 20 दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। समिति ने इसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण
ठंड का मौसम देखते हुए कई अतिथियों ने कंबल वितरण कर जरूरतमंदों को राहत प्रदान की। बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा व डिप्टी मेयर प्रियंका साहू ने कंबल बाँटकर लोगों की सहायता की। प्रियंका साहू ने कहा दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्हें सहयोग और सम्मान देना हम सबकी जिम्मेदारी है। समिति द्वारा किया गया यह आयोजन सराहनीय है और मैं आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में पूरा सहयोग करती रहूँगी।

डॉ. संदीप सरावगी का दिव्यांगजन के लिए प्रेरक वक्तव्य
दिव्यांग दिवस पर संबोधित करते हुए डॉ. संदीप सरावगी ने कहा “दिव्यांगजन समाज की शक्ति हैं, उनकी क्षमताएँ किसी से कम नहीं। हमें उनके लिए ऐसे अवसर और साधन उपलब्ध कराने होंगे, जिससे वे सम्मान और आत्मनिर्भरता के साथ जीवन जी सकें। सेवा का कार्य समाज का सर्वोच्च धर्म है और हर व्यक्ति को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए।” उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने की बात कही।

बुंदेलखंड दिव्यांग जागरूक समिति के अध्यक्ष ने दिव्यांग दिवस पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति और सहयोग के लिए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में लाभार्थियों की भारी भीड़ रही और दिव्यांग दिवस पर पूरे आयोजन ने झाँसी में मानवता, संवेदना और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश दिया।

Jhansidarshan.in