बेमौसम बारिश से चौपट हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने जालौन के कोंच गल्ला मंडी परिसर में महापंचायत का आयोजन किया।
महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए, जिनकी समस्याएं सुनने के लिए एसडीएम और तहसीलदार स्वयं मौके पर पहुंचे।
किसानों ने कहा कि हाल ही में हुई बारिश से धान, ज्वार, बाजरा, मूंग, मटर, मसूर और चना जैसी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग की।
इसके साथ ही, किसानों ने प्रशासन से कम समय में पकने वाले बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की भी मांग रखी, ताकि अगली बुवाई समय पर की जा सके।
महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय सचिव राजवीर सिंह जादौन और ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष पटेल समेत बड़ी संख्या में अन्नदाता मौजूद रहे।