सिपाही के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज
भ्रष्टाचार निवारण संगठन ईकाई झांसी ने की थी विस्तृत जांच
आरोपी सिपाही राज किशोर भदौरिया पहले कदौरा थाने में रहा है तैनात
जांच में ₹64,85,801 की अवैध संपत्ति का खुलासा
सिपाही की कुल संपत्ति का 50.19% हिस्सा अवैध पाया गया
वैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर मुकदमा दर्ज कराया गया
जांच अधिकारी सादाब खान ने तैयार कर रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय को सौंपी
जांच प्रक्रिया साल 2020 से चल रही थी
मुकदमा थाना कदौरा, जनपद जालौन में पंजीकृत।