• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनपद में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वनरक्षक एवं वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा-2025 सकुशल संपन्न

ByNeeraj sahu

Nov 10, 2025
जनपद में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वनरक्षक एवं वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा-2025 सकुशल संपन्न
 ** जनपद में आयोजित परीक्षा का श्री सुभाष सिंह बघेल, सदस्य उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी केंद्रों पर जाकर किया निरीक्षण
 ** अपर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नगर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर औचक पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा
 ** नगर के 20 परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण पारदर्शिता और शांति पूर्वक संपन्न हुई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित वनरक्षक वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा-2025
 ** नकलविहीन सुचिता और शान्तिपूर्ण तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत कंट्रोल रूम से की गई निगरानी
 ** समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित वॉइस रिकॉर्डर भी रहे क्रियाशील
 ** परीक्षा के दौरान सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर रहे भ्रमणशील
 ** जनपद में द0प्र0स0 की धारा- 163 लागू, जिसका अधिकारी /मजिस्ट्रेट ने सख्ती से अनुपालन कराया
 **  परीक्षा में 8544 अभ्यर्थियों को देना था परीक्षा 1944 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा और 6600 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
    अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री  शिव प्रताप शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक नगर सुश्री प्रीति सिंह ने जनपद में 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा -2025 की लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न।
    जनपद में आयोजित परीक्षा की सुचिता को सुनिश्चित करने के लिए श्री सुभाष सिंह बघेल सदस्य उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
     परीक्षा के सकुशल,निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल , पुलिस अधीक्षक नगर सुश्री प्रीति सिंह ने बिपिन बिहारी कॉलेज, बी आई सी,सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज, वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई महिला महाविद्यालय, सूरज प्रसाद बालिका इंटर कालेज, एवं बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का सत्यापन किया और  प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मौके पर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे से कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं को भी देखा तथा मिनट 2 मिनट रिकॉर्डिंग की जानकारी ली।
     परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से सावधानी पूर्वक जांच करते हुए सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का गंभीरता से परीक्षंण उपरांत ही कक्ष में प्रवेश कराया जाए।
     परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य अथवा केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर के साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किये जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहे।
      उन्होंने परीक्षार्थियों की जांच के दौरान ही अलग कक्ष में जमा कराने की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने कहा कि नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली जाए, विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता, इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण किए ज़ाने के निर्देश दिए।
      परीक्षा नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में 8544 परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु बैठना था परंतु परीक्षा में 1944 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 6600 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
     इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल, पुलिस अधीक्षक नगर सुश्री प्रीति सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा सहित प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहें।
Jhansidarshan.in