• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यातायात माह नवम्बर-2025” के तहत जनपद जालौन में हेलमेट वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ByNeeraj sahu

Nov 9, 2025

यातायात माह नवम्बर-2025” के तहत जनपद जालौन में हेलमेट वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक 08 नवम्बर 2025 को “यातायात माह नवम्बर-2025” के अवसर पर जिलाधिकारी जालौन एवं पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा भगत सिंह चौराहा, उरई पर एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवियों एवं व्यापार मण्डल पदाधिकारियों की सहभागिता में हेलमेट वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित जनसमूह एवं आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि —

सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।

बाइक पर तीन सवारी कदापि न बैठाएं।

चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।

नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा ओवर स्पीड से बचें।

वाहन को अपनी साइड पर और निर्धारित गति सीमा में चलाएं।

मोबाइल फोन का उपयोग वाहन चलाते समय न करें।

अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा के इन नियमों का पालन कर हम न केवल अपने जीवन की सुरक्षा कर सकते हैं, बल्कि दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं।

Jhansidarshan.in