थाना नदीगांव पुलिस ने चोरी का किया खुलासा — अभियुक्त गिरफ्तार, नकदी व सामान बरामद
जालौन :० थाना नदीगांव पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।पुलिस टीम ने घटना से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी किए गए रुपये बरामद किए गए हैं। साथ ही उसकी निशादेही पर एक अदद गुल्लक और घटना से संबंधित कागजात भी बरामद किए गए।
थाना प्रभारी नदीगांव शशिकांत चौहान ने बताया कि पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बनाए हुए है, जिसके चलते यह सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।