• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी मंडल के ट्रेन मैनेजर अजय कुमार शाक्य ‘एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ से सम्मानित

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2025
झाँसी मंडल के ट्रेन मैनेजर अजय कुमार शाक्य ‘एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ से सम्मानित
 
तेज सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई को मिली प्रशंसा*

झाँसी, 07.10.2025। झाँसी रेल मंडल ने ट्रेन मैनेजर श्री अजय कुमार शाक्य को उनकी असाधारण सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्रवाई के लिए सितम्बर माह के ‘एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ (Employee of the Month) के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया है। मंडल रेल प्रबन्धक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा उन्हें 2000/- रुपये का नकद पुरस्कार और ‘एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ अवार्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

25 अगस्त 2025 को करारी स्टेशन पर श्री अजय कुमार शाक्य द्वारा लाइन के लूप लाइन में खड़ी गाड़ी को तैयार किया जा रहा था। उसी समय करारी स्टेशन के थ्रू लाइन से दूसरी गाड़ी गुजर रही थी। तभी श्री शाक्य ने देखा कि गाड़ी संख्या-STPB के इंजन से 10वाँ वैगन के टायर में आग की लपटें निकल रही हैं।

बिना समय गंवाए, श्री शाक्य ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरी गाड़ी के ट्रेन मैनेजर को गाड़ी खड़ी करने के लिए खतरे का संकेत दिखाया और वॉकी-टॉकी के माध्यम से स्टेशन मास्टर एवं गाड़ी पर कार्यरत ट्रेन मैनेजर को इस गंभीर खतरे की सूचना दी। गाड़ी पर कार्यरत ट्रेन मैनेजर द्वारा सिग्नल मिलने पर गाड़ी को तत्काल रोका गया, जिससे आग की लपटों से धिरी हुई वैगन को और नुकसान होने से बचाया गया। इसके उपरांत, स्टेशन मास्टर के निर्देशानुसार, ट्रेन मैनेजर द्वारा उस वैगन को सुरक्षित रूप से चेक किया गया। C&W स्टाफ द्वारा वैगन की चेकअप के बाद उसे लोकोमोटिव से अलग किया गया, जिससे शेष गाड़ी को सुरक्षित रूप से रवाना किया जा सका।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि झाँसी मंडल रेल के परिचालन में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है, और श्री अजय कुमार शाक्य का यह कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री नंदीश शुक्ल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे संजय कुमार समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

प्रेस विज्ञप्ति-02        
दिनांक 07.10.2025

‘स्वच्छ पटरी दिवस’ पर झांसी मंडल में व्यापक स्वच्छता अभियान संचालित
सिपरी पुल सहित झांसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चला ‘क्लीन ट्रैक डे’ अभियान

रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान-2025 के अंतर्गत आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को झांसी मंडल में “स्वच्छ पटरी दिवस” के अवसर पर व्यापक स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के  निर्देशन एवं मार्गदर्शन में झांसी स्थित सीपरी पुल ट्रैक खंड पर विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के सदस्य, क्षेत्रीय नागरिक, वरिष्ठ खंड अभियंता (रेल पथ) श्री जी. विश्वनाथन, DEN ट्रैक, कर्मचारी कल्याण निरीक्षक, ट्रैकमैन साथी तथा सफाईकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पटरियों के आसपास फैले कचरे, प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों की सफाई कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया।

इसके अलावा बांदा, खजुराहो, डबरा, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर एवं चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशनों पर भी स्वच्छ पटरी दिवस के अवसर पर इसी प्रकार के स्वच्छता अभियान चलाए गए। सभी स्थानों पर रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

अभियान के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने आम नागरिकों को पटरियों पर कचरा न फेंकने, प्लास्टिक का उपयोग सीमित करने तथा खुले में शौच से बचने के लिए जागरूक किया। नागरिकों से अपील की गई कि वे रेलवे परिसर एवं ट्रैक को स्वच्छ रखने में सहयोग करें, ताकि यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुखद रेल यात्रा का अनुभव प्राप्त हो सके।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह निरंतर प्रयास का परिणाम है। रेल परिसर, स्टेशन और पटरियों की सफाई में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं नागरिकों को स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

प्रेस विज्ञप्ति-03  
    दिनांक-07.10.2025

सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन

सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025 के अंतर्गत आज एसी शेड, झांसी में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य कार्यस्थलों पर पारदर्शिता, जवाबदेही और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना तथा कर्मचारियों को सतर्कता के प्रति सजग बनाना रहा।

सेमिनार के दौरान सतर्कता विभाग द्वारा जारी प्रेजेंटेशन (पी.पी.टी.) को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित विषय शामिल रहे:

1. शिकायतों का समयबद्ध निपटारा

2. लंबित मामलों का निष्पादन

3. क्षमता निर्माण हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम

4. संपत्ति प्रबंधन की पारदर्शिता

5. डिजिटल पहलों द्वारा प्रक्रियाओं का सरलीकरण

इस अवसर पर श्री मनीष विसोनिया (मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक), श्री मोहम्मद नूर उद्दीन (मुख्य कार्यालय अधीक्षक/वरिष्ठ डीईई/टीआरएस/झांसी), एवं श्री अभिषेक परिहार (अवर लिपिक) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सेमिनार में रेलवे की कार्य प्रणाली को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी एवं ईमानदार बनाने की दिशा में सतर्कता की भूमिका पर विशेष चर्चा हुई। वक्ताओं ने कर्मचारियों को सतर्कता नियमों के प्रति जागरूक रहने, ईमानदारी से कार्य करने और नैतिक मूल्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।

Jhansidarshan.in