• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रिटायरमेंट समारोह- सितम्बर 2025

ByNeeraj sahu

Sep 30, 2025
रिटायरमेंट समारोह- सितम्बर 2025
आज दिनांक: 30.09.2025 को मण्डल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा झाँसी मंडल से सितम्बर माह में सेवानिवृत्त हुए 27 रेल कर्मचारियों को रु. 11.5 करोड़ का समापन भुगतान, भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह स्वरुप स्वर्ण जडित मेडल प्रदान किया गया I सेवानिवृत समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी स्थित सभागार में किया गया।
इस दौरान मण्डल से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट आर्डर भी जारी किये गये। इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरुण सिंह तोमर तथा सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री रवि सविता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे I
समारोह के अंत में मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध  ने सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को भारतीय रेल में उनकी लम्बी अवधि की सफलतम सेवा के लिये बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा उत्तम स्वस्थ्य और सुखद व मंगलमय भविष्य की कामना की । सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को विदाई देते हुए यह भी आश्वासन दिया गया कि उनकी सेवानिवृत्ति के उपरान्त भी वे रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे।
(2)

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भारतीय रेल द्वारा संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मण्डल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक झाँसी मंडल डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा के निर्देशन में रेलवे स्वास्थ्य केंद्र ग्वालियर में महिलाओं और किशोरियों हेतु एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर का नेतृत्व अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु शर्मा ने किया। शिविर के दौरान डॉ. रंजना सिंह चौहान ने महिलाओं एवं किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की, उन्हें रोगों से बचाव संबंधी जानकारी दी तथा आवश्यक उपचार भी प्रदान किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में श्री जे.एस. चौहान (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक), श्री जितेंद्र चौधरी (मुख्य नर्सिंग अधीक्षक), श्री अशोक मिश्रा (मुख्य प्रयोगशाला अधीक्षक), सुश्री रानू नरवरिया (वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक) सहित संपूर्ण चिकित्सा दल का विशेष योगदान रहा।

(3)

*झाँसी रेल मंडल पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत रेलवे ट्रैक की विशेष सफाई*

झाँसी, 30.09.2025।
स्वच्छता ही सेवा–2025 “स्वच्छोत्सव” अभियान के अंतर्गत झाँसी रेल मंडल पर आज रेलवे ट्रैक की विशेष सफाई चलाई गई। इस अभियान के तहत मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों – झाँसी, चित्रकूटधाम कर्वी, ग्वालियर, उरई, भीमसेन आदि पर विशेष दलों ने ट्रैक किनारे फैले कचरे, प्लास्टिक, पॉलीथिन एवं अन्य अपशिष्ट को हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सफाई कार्य में न केवल रेलवे कर्मचारी, बल्कि सफाईकर्मी, स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने के लिए घोषणाएँ, पंपलेट भी वितरित किए गए। उन्हें बताया गया कि रेलवे परिसर में स्वच्छता बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। स्वच्छ ट्रैक से सुरक्षित रेल संचालन और दुर्घटनाओं में कमी आती है, साथ ही वातावरण भी स्वच्छ एवं स्वस्थ रहता है।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता को केवल एक विशेष अवसर पर चलाए जाने वाले अभियान के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि यह सभी की दिनचर्या और आदत का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और यात्रियों से अपील की कि वे ट्रैक या प्लेटफॉर्म पर कचरा न फैलाएँ। स्वच्छ भारत मिशन की भावना से प्रेरित होकर यह प्रयास न केवल रेलवे परिसर की स्वच्छता को सुनिश्चित करेगा, बल्कि आमजन में पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा।

Jhansidarshan.in