• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आरोप प्रत्यारोप के साथ विधालय समिति के चुनाव सम्पन्न शाम छह बजे तक आया निर्णय*

ByNeeraj sahu

Dec 7, 2024

आरोप प्रत्यारोप के साथ विधालय समिति के चुनाव सम्पन्न शाम छह बजे तक आया निर्णय


पूँछ झाँसी बहु चर्चित महाविद्यालय समिति के आज चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे कुल बाइस प्रत्याशियों को 40 में से 37 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जबकि तीन मतदाता मतदान स्थल पर नही पहुँच सके परिणामो के बाद चुनाव प्रिक्रिया संदिग्ध रही जिसमे दूसरे पक्ष के प्रत्याशियों ने मत पेटी बदलने का आरोप लगाते हुए बताया कि तीन बजे मतदान समापन के बाद सभी की सम्मति से नियुक्त एजेंट को मतदान स्थल से बाहर कर मतपेटियो को बिना शील किये मतदान अधिकारी बाहर निकल गए जिसके बाद मत पेटियों में बदलाव कर दिया गया वही मौके की स्थिति को बताए तो मतदान अधिकारी मतदान सम्पूर्ण होने के बाद बाहर की हवा खाने के लिए निकल आये थे वही दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि मतदान अधिकारी के द्वारा उनसे झाँसी में चुनाव जीतने के लिए धन राशि की मांग की गई थी जिसे न देने के एवज में मतदान अधिकारी के द्वारा पक्षपात करते हुए मत पेटियों का बदलाव राजनैतिक नेताओ के दवाओं में आकर कर दिया है वही दूसरे पक्ष से मतदान एजेंट बने रोहित कुमार उर्फ निप्पो ने बताया कि मतदान के बाद उनको बूथ से बाहर बिना मत पेटियों को शील किये कर दिया जिसके वाद अदला बदली का खेल हुआ है वही चुनाव अधिकारी राममुरारी लाल ने बताया कि चुनाव के बाद आरोप अर्त्यारोप लगना स्वाभाविक है बोटिंग के बाद जीते हुए प्रत्याशियों की सूची को चस्पा कर दिया गया है वही कुल 37 मतदाताओं में से 27 मतदाताओं के द्वारा चुनाव प्रक्रिया को राजनैतिक शिकार बताते हुए कहा कि 37 में से जिस के पास 27 मत हो उसको सिर्फ 10 मत मिले है जिससे साफ जाहिर होता है कि समिति चुनाव कही न कहि फिक्स था सन्दर्भ में बताते हुए कहा कि उदय को सिर्फ 1 बोट प्राप्त हुआ जबकि उसके घर के ही आठ बोट है मतदान के बाद काफी देर बाद नतीजे बाहर आये जो कि संदिगध रहे दूसरे पक्ष के एजेंट रोहित कुमार उर्फ निप्पो एवं पूर्व प्रबन्धक व वर्तमान प्रत्याशी डॉ सीबी सिंह के द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों के बोट में फेरबदल किया गया है यह साफ नजर आ रहा है हमारे 27 बोटर अभी भी हमारे पास है लेकिन चुनाव अधिकारियों के द्वारा दूसरे पक्ष को विजय घोषित करवा दी गई है यह जांच का विषय है साथ ही बताया कि उनके सगिर्दों से चुनाव अधिकारियों के द्वारा रुपयों की मांग की गई थी पूरी न होने एवं राजनैतिक दवाव के कारण चुनाव अधिकारी के द्वारा निष्पक्ष चुनाव नही करवाया गया जिस कारण दुतीय पक्ष दोबारा माननीय उच्चन्यालय के शरण मे जाएगा चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए थाना प्रभारी पूँछ जेपी पाल सहित शाहजहांपुर, समथर, मोंठ, रक्षा, तोडिफतेहपुर, आदि प्रभारी निरीक्षक के साथ पीएसी सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा वही शांति व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ हरिमोहन सिंह, एवं उपजिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in