• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

181022मक्का एवं बाजरा की बिकी के पूर्व खाद्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण कराना आवश्यक

ByNeeraj sahu

Oct 23, 2024

सम्भागीय खाद्य नियंत्रक चन्द्रभान यादव ने सूचित किया है कि उoप्रo शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत मक्का एवं बाजरा खरीद 15 अक्टूबर 2022 से सीधे कृषकों से उनके मक्का एवं बाजरा का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने हेतु मक्का एवं बाजरा क्रय केन्द्र खोलकर संचालित किया जा रहा है।
शासन द्वारा मक्का का समर्थन मूल्य रू-1962 प्रति कुंo एवं बाजरा का समर्थन मूल्य रु-2350 प्रति कुछ निर्धारित किया गया है।
मक्का एवं बाजरा की बिकी के पूर्व खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाईन पंजीकरण कराना आवश्यक है। कृषकों का पंजीकरण, उनके आधार संख्या एवं आधार में दर्ज मोबाइल नम्बर तथा पंजीकरण के समय कृषक द्वारा दर्ज मोबाइल नम्बर पर प्रेषित ओ०टी०पी० के आधार पर किया जायेगा। कृषक अपना आधार संख्या, आधार कार्ड में अंकित अपना नाम तथा लिंग भी सही-सही अंकित करें। कृषक का बैंक खाता, आधार सीडेड (अर्थात बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) एवं बैंक द्वारा एन०पी०सी०आई० पोर्टल पर मैप्ड व सक्रिय होना आवश्यक है। बैंक खाता सक्रिय होने हेतु आवश्यक है कि बैंक खाते में पिछले तीन माह में लेन-देन किया गया हो। कृषक पंजीकरण कराते समय इस तथ्य की पुष्टि अवश्य कर लें कि आधार कार्ड में दिये गये मोबाइल नम्बर व बैंक खाते में दिये गये मोबाइल नम्बर एक होने चाहिये। मक्का एवं बाजरा विक्रय के समय कृषक पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटराईज्ड सत्यापित खतौनी, फोटोयुक्त पहचान प्रमाण पत्र, बैंक के पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं आधार कार्ड साथ लायें।
मक्का एवं बाजरा विक्रय के समय कय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने की दशा में किसान द्वारा पंजीकरण के समय अपने पंजीकरण प्रपत्र में दिये गये परिवार के सदस्य (माता / पिता, पति/पत्नी, पुत्र/पुत्री, दामाद / पुत्रवधू सगा भाई / सगा बहन) बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराते हुये धान कय किया जायेगा। मक्का एवं बाजरा विक्रय के उपरान्त केन्द्र प्रभारी से पावती अवश्य प्राप्त कर लें।
कृषकों से अपील है कि अपना मक्का एवं बाजरा सुखाकर साफ-सुथरा करके कय केन्द्र पर विक्रय हेतु आयें तथा मक्का एवं बाजरा विकय के समय किसी भी असुविधा एवं शिकायत होने पर सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, झाँसी सम्भाग, झाँसी के कार्यालय फोन नं0-0510-2452254 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Jhansidarshan.in