• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

181022निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रपुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनाऐं

ByNeeraj sahu

Oct 23, 2024

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो० तारिक ने सूचित किया है कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रपुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजनाऐं प्री मैट्रिक (कक्षा 1 से 10 तक), पोस्ट-मैट्रिक तथा मैरिट कम-मीन्स में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर वर्ष 2022-23 के लिये छात्र / छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 15 अक्टूबर 2022 से बढाकर दिनांक 31 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित कर दर गयी है तथा उक्त तीनों छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थान स्तर से करैक्ट डिफेक्टव छात्रवृत्ति आवेदन ऑन लाइन अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि दिनांक 15 नवम्बर 2022 तक निर्धारित कर दी गयी है।
अतः जनपद के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के सभी पात्र छात्र / छात्रा केन्द्रपुरोनिधानित छात्रवृत्ति की वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर जाकर तत्काल अपना आवेदन ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें तथा साथ ही समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि सभी शिक्षण संस्थान निर्धारित अन्तिम तिथि के अन्दर समस्त पात्र छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को नेशनल स्कालरशिप पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर अपने इंस्टीटयूट लागिन पासवर्ड से अधोहस्ताक्षरी के लॉगिन पर तत्काल अग्रसारित करते हुये सत्यापित हार्ड कापी एवं समस्त अभिलेखों की हार्ड कापी आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, फीस रसीद इत्यादि के साथ एक प्रति अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करवायें जिससे कि अधोहस्ताक्षरी के लॉगिन पर प्राप्त पात्र छात्र / छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन को अग्रसारित किया जा सके। शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन को ऑन लाइन अग्रसारित न करने की दशा में किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा तथा संस्थान स्तर से ऑनलाइन अग्रसारित पात्र छात्र/छात्राओं की हार्डकापी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्राप्त न होने की दशा में अधोहस्ताक्षरी के लागिन से सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य का होगा।।

Jhansidarshan.in