झाँसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की चौथी बोर्ड बैठक संपन्न हुई।
झाँसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की चौथी बोर्ड बैठक का आयोजन मंडलायुक्त सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ आदर्श सिंह मंडलायुक्त झाँसी द्वारा की गयी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकेश राजपूत द्वारा सिटी बसों के संचालन के बारे में निदेशक मंडल को अवगत कराया गया।
बैठक में यात्री क्षतिपूर्ति तथा न्यूनतम किराये तथा बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माने से सम्बंधित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुयी तथा प्रस्तावों का बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। बोर्ड द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि पाँच सदस्यीय कमेटी गठित की जाये जो राजस्व की वृद्धि तथा बसों को लाभ में कैसे पहुंचाया जाय एवं रिपोर्ट बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करें।
बैठक में पुलकित गर्ग नगर आयुक्त, आलोक यादव उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण, राम रतन सोनी आर टी ओ झाँसी, शरद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन कंपनी सचिव हेमंत नायक द्वारा किया गया। बैठक के अंत में संयोजक हेमंत नायक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
